प्रधानमंत्री के गति शक्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए रेलवे ने धनबाद रेल मंडल में गति शक्ति यूनिट का गठन किया है। पीएम गति शक्ति योजना के तहत...
प्रधानमंत्री के गति शक्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए रेलवे ने धनबाद रेल मंडल में गति शक्ति यूनिट का गठन किया है। पीएम गति शक्ति योजना के तहत रेल और सड़क सहित कुल 16 मंत्रालयों को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है। इसके सामंजस्य के लिए मंडल स्तर पर बने यूनिट कारगर साबित होंगे। धनबाद की तरह ईसीआर के समस्तीपुर, दानापुर, सोनपुर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडलों में भी यह यूनिट बनी है।
धनबाद...
more... मंडल के गति शक्ति यूनिट की बागडोर बरकाकाना के एडीआरएम एससी चौधरी को सौंपी गई है। उन्हें धनबाद डिवीजन गति शक्ति यूनिट का चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सीपीएम) बनाया गया है। इस यूनिट में एके हीरा को सीनियर डीईई (जीएस) बनाया गया है। चित्तरंजन रेल कारखाना से हाल ही में एके हीरा की पोस्टिंग ईसीआर कैडर में हुई थी। इसके अलावा ईसीआर मुख्यालय में पदस्थापित डिप्टी चीफ इंजीनियर प्लानिंग राजीव रंजन यूनिट में सीनियर डीईएन (जीएस) और दानापुर में पदस्थापित डिप्टी चीफ सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर पंकज कुमार यूनिट में सीनियर डीएसटीई (जीएस) की जिम्मेवारी संभालेंगे।
सीधे डीआरएम को रिपोर्ट करेगी यूनिट : यह यूनिट सीधे डीआरएम को रिपोर्ट करेगी। यार्ड रिमाडलिंग से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अन्य कार्य की योजना बनाकर उसे समय पर पूरा कराना यूनिट का काम होगा। यूनिट दूसरे विभागों और मंत्रालयों के तहत आने वाले सुझाव व उनसे सामंजस्य बना कर किए जाने वाले कार्य की अगुवाई करेगी। रेलवे की किसी भी परियोजना में आने वाली विभागीय रुकावटों को दूर करेगी ताकि परियोजना को समय पर पूरा कराया जा सके।
इन परियोजनाओं में आएगी तेजी
- प्रधानखंता से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक ट्रेनों की गति बढ़ेगी
- हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर जल्द रेल पटरी का मजबूतीकरण होगा
- ओवरहेड तार को ठोस बनाया जाएगा
- धनबाद-चंद्रपुरा नई लाइन के सर्वे का काम शीघ्र पूरा होगा
- धनबाद-गिरिडीह नई लाइन के सर्वेक्षण रफ्तार पकड़ेगी
- सीआईसी सेक्शन में प्रस्तावित दोहरीकरण, विद्युतीकरण के काम में तेजी आएगी