समस्तीपुर मंडल में दरभंगा बाईपास नई रेल लाइन के काकरघाटी से शिशो स्टेशनों (9.48 km) के बीच नवनिर्मित रेल लाइन पर कल दिनांक 11.10.2024 से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस लाइन पर अभी केवल माल गाड़ियों( Goods Train) का परिचालन होगा। परियोजना की कुल लागत 2५3 करोड़ रुपये है।
please wait...Translate to EnglishTrain operations will commence on the newly constructed railway line between Kakarghati and Shisho stations (9.48 km) in the Samastipur division from tomorrow, October 11, 2024. It is worth noting that only goods trains will operate on this line for now. The total project cost is 253 crore rupees.