इस गाड़ी के डिब्बे काफ़ी बड़िया कंडिशन मेँ है क्युकि इसका RSA शांति एक्सप्रेस के साथ है जो कि ISO cirtified है। ज्यादातर डिब्बे 2012/13 निर्मित है। साफ सफाई औसत दर्जे की है क्युंकि जब इसका रैक शान्ति एक्सप्रेस के रुप मेँ इन्दौर पहुँचता है तो इसे वहा उदयपुर के लिए भेज दिया जाता है । उदयपुर से भी बिना साफ सफाइ के रवाना कर दिया जाता है । कुल मिलाकर इस गाड़ी के लिए स्पेशल सफाई नही है ।