दुर्ग-भिलाई। क्षेत्र की जीवनदायिनी माने जाने वाली दल्लीराजहरा से रावघाट रेल लाइन परियोजना के तहत निर्माण का कार्य डौंडी क्षेत्र में अर्थवर्क और बिल्डिंग वर्क लगभग पूर्णता की ओर है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मार्च में डौंडी ब्लॉक वासियों को रेल में सफर करने का अवसर मिल जाएगा।
ब्लॉक मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर गुदुम गांव में रेलवे स्टेशन का निर्मित किया जा रहा है। जहां पर स्टेशन भवन और 10 कर्मचारी आवास निर्माण कार्य अंतिम चरम में है। इसके अलावा यहां पर 900 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म का निर्माण होगा। दल्ली से डौंडी स्टेशन तक 17 किलोमीटर में अथवर्क 95 प्रतिशत हो चुके हैं। 47 पुल-पुलियों में 44 बनकर तैयार है। 3 पुलों पर कार्य चल रहा है। 6 किलोमीटर में...
more... पटरी बिछाने का काम भी शुरू हो गया। कार्य को गति देने के साथ दल्लीराजहरा के पास पहाड़ में ब्लास्टिंग करके कटर मशीन से पहाड़ी को काटा जा रहा है। पहाड़ी को कटने के बाद पटरी बिछाने का काम तेज हो जाएगा। जल्द काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
रेलवे विकास निगम के अफसरों ने दावा किया है कि जिस गति से कार्य चल रहा है उससे लगता है कि फरवरी बाद ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी। दल्ली से डौंडी तक रेल्वे की यात्री गाड़ी चालू होने से डौंडी, सल्हाईटाला, बेलरगोंदी, अकोला, अवारी, गुदुम, कुसुमटोला, बम्हनी, पुसावड, नर्रालगुडा, रंजोलीडीह, मगरदाह, मरदेल, झुरहाटोला , कुआगोंदी, काडे, उकारी, मरकाटोला, कच्चे, भानुप्रतापुर समेत क्षेत्र के अन्य गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
(दल्ली राजहरा के पास पहाड़ी को ब्लास्टिंग कर मशीन से काटा जा रहा है।)