मुगलसराय-धनबाद रेलखंड पर तीसरी लाइन के निर्माण की बाधाएं दूर, शीघ्र शुरू हो सकता परिचालन1
सफर
योजना
मैहर में 18 से 31 तक रुकेंगी कई टेनें
Click here to enlarge image
जागरण...
more... संवाददाता, धनबाद : पटना से मुगलसराय के बीच रेलवे ट्रैक को पूरी तरह बदल दिया गया है। इस रेलखंड पर ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकेंगी। मुख्य संरक्षा आयुक्त से अनुमति मिलते ही इस रेलखंड पर राजधानी व संपूर्ण क्रांति जैसी एलएचबी रैक वाली ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटे के बजाय 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगेंगी। ये बातें बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर संवाददाताओं से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबध्ांक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहीं। 1उन्होंने कहा कि मुगलसराय-धनबाद के बीच ग्रैंड कॉर्ड रेल लाइन पर बन रही तीसरी लाइन का निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा है। सोन नदी पर बने रेल पुल के कारण तीसरी लाइन के निर्माण में तकनीकी बाधाएं आ रही थी, जिसे दूर कर लिया गया है। शीघ्र ही तीसरी रेल लाइन से परिचालन शुरू हो सकता है। पूर्व मध्य रेल के सभी स्टेशनों की साफ-सफाई ही नहीं यात्री सुविधाओं पर रेलवे की ओर से विशेष ध्यान दिया जाएगा। ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा से खिलवाड़ पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्रिवेदी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों की सुविधा को एस्केलेटर अथवा लिफ्ट लगाई जा रही हैं। शुद्ध पेयजल सस्ते दर पर मुहैया कराया जा रहा है। 1शीघ्र शुरू होगा निर्माण : महाप्रबंधक ने कहा, झाझा-मुगलसराय के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जा सकता है। सर्वे कार्य जारी है। पहले जहां पॉवर कार लगाकर ट्रेनों के एसी व पंखे चलाए जाते थे। अब इसे नई तकनीक एचओजी के जरिये सीधे इंजन से बिजली की आपूर्ति लेकर चलाया जा रहा है। इससे लाखों लीटर डीजल की बचत हो रही।1 ट्रेनों के बेडरॉल की धुलाई मेकेनाइज्ड लाउंड्री से कराई जा रही है जिससे बेहतर सफाई हो रहे हैं। उत्तर बिहार में बाढ़ से रेलवे को काफी तबाही का सामना करना पड़ा था। रेलवे की ओर से बाढ़ से कम से कम क्षति हो इसके लिए आइआइटी रूड़की के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। वहां तेजी से बाढ़ से बचाव पर मंथन चल रहा है। शीघ्र ही बाढ़ से होने वाली व्यापक क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। इतना ही बाढ़ के दौरान ट्रेन सेवा को भी प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा।’>>कुछ वर्षो में केवल एलएचबी रैक से चलेंगी सभी ट्रेनें1’>>स्टेशनों और ट्रेनों की स्वच्छता संरक्षा व यात्री सुविधाओं पर जोर1धनबाद : चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में मातारानी के दरबार में देश के विभिन्न हिस्से से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाएंगे। इसके मद्देनजर 18 से 31 तक मैहर स्टेशन पर कई टेनों का अस्थायी ठहराव होगा। धनबाद से खुलने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस व रांची से लोकमान्य तिलक जानेवाली साप्ताहिक टेन का ठहराव मैहर में दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य टेनों का ठहराव भी मैहर में होगा। 1’>>22 व 29 मार्च को 11045 छत्रपति साहूजी महाराज टर्मिनल-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 1’आगमन शाम 7.351’प्रस्थान शाम 7.371’19 व 26 मार्च को 11046 धनबाद-छत्रपति साहूजी महाराज टर्मिनल दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 1’आगमन तड़के 04.171’प्रस्थान तड़के 4.191’17 व 24 मार्च को 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस1’आगमन सुबह 11.181’प्रस्थान सुबह 11.201’21 व 28 मार्च को 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस1’आगमन शाम 3.401’प्रस्थान शाम 3.42