बजट में पूर्व स्वीकृत रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड के विद्युतीकरण के लिए इस बार 78 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपये दिये गये हैं, लेकिन इस राशि से रक्सौल से बैरगनिया तक का ही काम होगा. बता दें कि 231 किमी लंबे इस रेल खंड की परियोजना 164.60 करोड़ की है. इसमें पिछले बजट में 26.02 करोड़ मिले थे.