मलयेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती द्वारा चीन के साथ किए गए अरबों डॉलर के समझौतों को रद्द करने की कोशिश करेंगे। महातिर ने बताया कि उनकी सरकार देश को कर्ज से बाहर निकालने के लिए काम कर रही है। उन्होंने ये बातें चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहीं। बता दें कि महातिर ने तीन महीने पहले ही मलयेशिया की सत्ता में वापसी की है।
क्या आप गंजे हो रहे हैं? यह आयुर्वेदिक नुस्खा आपकी मदद करेगा
महातिर ने कहा कि वह...
more... चीन के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं और उसके निवेश का स्वागत करते हैं। हालांकि उन्होंने चीन समर्थित गैस पाइपलाइन और मलयेशिया के पूर्वी तट के किनारे रेल परियोजना को लेकर कड़ा रुख अपनाया। ये दोनों समझौते पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने किए थे, जो एक घोटाले में अरबों डॉलर हड़पने के मामले में विभिन्न आरोपों का सामना कर रहे हैं। महातिर ने कहा, 'हमें नहीं लगता कि हमें उन दो परियोजनाओं की जरूरत है। हमें नहीं लगता कि वे व्यावहारिक हैं। इसलिए हम इन दो परियोजनाओं को रद्द करना चाहेंगे।'
नजीब के शासन के दौरान चीन और मलयेशिया के बीच काफी करीबी संबंध हो गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री ने चीन के साथ वर्ष 2016 में 688 किलोमीटर लंबी ईस्ट कोस्ट रेल लिंक परियोजना और दो गैस पाइपलाइन परियोजना समझौते भी किए थे। मलयेशिया की नई सरकार चीन समर्थित कंपनियों से जुड़ी परियोजनाओं पर पहले ही काम स्थगित कर चुकी है और उनकी लागत में काफी कटौती की घोषणा की है। महातिर ने कहा कि यदि परियोजनाओं को रद्द करना संभव नहीं हुआ तो मलयेशिया को कम से कम उन्हें आगामी समय तक निलंबित रखना होगा।