उपेंद्र पाण्डेय/ट्रिन्यूचंडीगढ़, 2 नवंबरआईएसआई की मुहर लगाने वाला भारतीय मानक ब्यूरो। ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास था। अवसर था विश्व मानक संगठन के आह्वान पर चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए तैयारियों व जागरूकता का। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और कंप्यूटर आधारित इंटरनेट जगत की चुनौतियों से निपटने को भारतीय उद्यम व कार्पोरेट जगत को अपडेट करने की इस मुहिम में ही सेंध लगा दी हैकर्स ने। समाचार लिखे जाने तक बीआईएस और इंडियन रेलवे जैसी कई अहम भारतीय साइटें ‘इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स एंड फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोलूशन’ को हैकर्स से मिली चुनौती व संकट से उबर नहीं सके थे। पानी की बोतल से लेकर गैस के सिलेंडर, सोने के गहनों से लेकर कंप्यूटर, मोबाइल चिप से लेकर तमाम वस्तुओं, तकनीक और मशीनरी की शुद्धता और मानक को प्रमाणित करने वाले भारत सरकार के इकलौते संस्थान ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस की थीम...
more... डे का समारोह आयोजित किया। इसमें भी हैकर्स का आतंक इस सीमा तक छाया हुआ था कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एनके कंसारा ने इंटरनेट के साइबरपथ पर सवार फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोलूशन को औद्योगिक व कारपोरेट जगत के लिए एक अवसर के साथ ही शातिर दिमाग हैकर्स से निपटने के चैलेंज के रूप में लेने का आह्वान तक कर दिया। रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मोबाइल्स और कंप्यूटरों के वेब नेटवर्क ने दुनिया को कंप्यूटरों की लाई तीसरी क्रांति से एक झटके में सूचना युग की चौथी क्रांति की दहलीज पर खड़ा कर दिया है। ब्यूरो की पंजाब व चंडीगढ़ मुखिया अर्चना रोहिला हरियाणा प्रभारी रोशन लाल ने याद दिलाया कि भाप इंजन के साथ आई पहली क्रांति, बिजली पर सवार दूसरी औद्योगिक क्रांति से लेकर हर क्रांति की अपनी चुनौतियां रही हैं। रोहिला ने देर शाम बताया कि ब्यूरो की साइट्स को काफी हद तक दुरुस्त कर लिया गया है। फिर भी पूरी तरह ठीक होने में समय लग सकता है।
बीती रात हुआ हमला
बीआईएस के डीजीएम कंसारा ने कहा कि बृहस्पतिवार रात साढ़े 8 बजे हैकर्स ने बीआईएस की साइट समेत देश की कई अहम साइटों पर हमला किया था। रात 1 बजकर 20 मिनट पर हैकर्स से साइट बचाने का काम शुरू किया, जो जारी है। दैनिक ट्रिब्यून कार्यालय में इंडियन रेलवे की साइट इंडियनरेल.जीओवी.इन पर ट्रेनों की उपलब्धता देखने की कोशिश की गई तो शाम छह बजे से आठ बजे तक हर प्रयास में बाट अटैक का ही संदेश आता रहा। सूचनाएं देखने के तमाम प्रयास विफल रहे। बीआईएस की साइट पर लोकेट योर स्टैंडर्ड बटन पर क्लिक करने पर एक ही संदेश आता रहा कि साइट कान्ट बी रीच्ड।