रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर बने मालगोदाम की जमीन खाली हो चुकी है। यहां से मालगोदाम रायरू शिफ्ट हो चुका है। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आईआरएसडीसी) के अफसरों का दावा है कि 8 माह बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की प्रक्रिया शुरू जाएगी। इसके लिए इसी माह रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) यानी टेंडर बुलाए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने सहित अन्य कार्रवाई पूरी करने में 8 माह का समय लगेगा। इसके बाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का काम शुरू होगा। अब ग्वालियर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के काम को शुरू करने में आईआरएसडीसी सिर्फ एक कदम पीछे है। काम शुरू होने के बाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने में तीन साल लगेंगे।
जल्द...
more... तय की जाएगी एजेंसी
आईआरएसडीसी सिविल के जीएम वीबी सूद का कहना है कि ग्वालियर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रिक्वेस्ट फॉर क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दिसंबर में टेंडर बुलाए जाएंगे। काम शुरू कराने में 8 माह का समय और लग सकता है। इस दौरान एजेंसी तय कर दी जाएगी। जो कंपनी 125 करोड़ रुपए के अतिरिक्त अधिक से अधिक राशि बिड में दर्शाएगी, उसे ही ठेका दिया जाएगा।