रेल इलेक्ट्रिक अनुभाग द्वारा परसाखेड़ा और सब स्टेशन पर ओएचई लाइन की क्षमता बढ़ाने को लेकर सोमवार को पांच घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण अप-डाउन की गाड़ियों का संचालन नहीं होगा। बाया चंदौसी होकर बरेली जंक्शन डीजल इंजन से कुछ गाड़ियां पहुंचेंगी। रेल सूत्रों का कहना है कि 16 दिसम्बर सोमवार की दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण बरेली और मुरादाबाद के बीच पच घंटे तक गाड़ियां संचालित नहीं की जाएंगी। कुंभ एक्सप्रेस और सियालदह एक्सप्रेस निकलने के बाद ब्लॉक लिया जाएगा। दुर्गियाना एक्सप्रेस एक घंटा और नई दिल्ली वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से बरेली जंक्शन आएगी। जननायक एक्सप्रेस और लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस को डीजल इंजन के द्वारा बाया चंदौसी होकर बरेली जंक्शन तक लाया जाएगा।
19...
more... दिसंबर को अंबाला डिवीजन में रहेगा ब्लॉक
अंबाला रेल डिवीजन के राजपुरा और शंभू स्टेशन के बीच 7 घंटे का 19 दिसम्बर को ब्लॉक रहेगा। सुबह 10:45 से रात 7:45 बजे तक ब्लाक रहेगा। सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस,अकाल तख्त स्नेहवाल से चंडीगढ़ होकर जाएंगी। अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक घण्टा, दरभंगा-अमृतसर सवा घण्टा अम्बाला में रोकी जाएगी।