लखनऊ ब्यूरो Updated Sun, 15 Dec 2019 10:42 PM IST
अमेठी। लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर स्थित गौरीगंज रेलवे स्टेशन जल्द ही तीन प्लेटफॉर्म का होगा। रेल मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए काम पूरा करने की जिम्मेदारी रेल विकास निगम को दी है। प्रस्तावित कार्य में साइडिंग ट्रैक को उच्चीकृत कर एक और प्लेटफॉर्म बनाने के साथ ही नए साइडिंग ट्रैक का निर्माण शामिल है।
यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए रेल मंत्रालय ने लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक के दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ ही गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर एक नए प्लेटफार्म...
more... के निर्माण की मंजूरी दी है।
स्टेशन के साइडिंग ट्रैक को परिसर में पड़ी खाली भूमि पर शिफ्ट करने के साथ ही पुरानी साइडिंग लाइन को उच्चीकृत कर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन का निर्माण होगा। विभाग ने निर्माण कार्य का प्रस्ताव तैयार करते हुए रेल विकास निगम को प्लेटफार्म नंबर तीन का निर्माण की जिम्मेदारी दी है।
साथ ही सुविधाएं विकसित करने तथा खाली भूमि पर नई रेल लाइन बिछा कर साइडिंग ट्रैक के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा है।
विभाग की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद रेल विकास निगम ने प्लेटफार्म दो व तीन के संयुक्त निर्माण के लिए मिट्टी भराई के साथ बेस तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। प्लेटफार्म निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रैक की मरम्मत व उसे उच्चीकृत करने का कार्य शुरू होगा।
तीसरे प्लेटफार्म का निर्माण पूरा होने के बाद गौरीगंज का रेलवे स्टेशन भी लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर स्थित रायबरेली व प्रतापगढ़ की बराबरी कर सकेगा। इन स्टेशनों पर भी ट्रेनों के संचालन के लिए तीन प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं।
प्लेटफॉर्म संख्या तीन का निर्माण पूरा होने के बाद विभाग अप साइड की सभी ट्रेनों का संचालन प्लेटफार्म नंबर दो व तीन से करने के साथ ही विषम परिस्थितयों में डाउन ट्रेनों का संचालन भी कर सकेगा। ट्रैक व प्लेटफॉर्म निर्माण से क्रॉसिंग के ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी।
स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म निर्माण की पुष्टि की है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्रस्तावित कार्य में प्लेटफार्म नंबर दो व तीन की लंबाई लगभग 650 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर तथा ऊंचाई साढ़े तीन फिट रहेगी।
Recommended