SK (Deoghar):
मधुपुर - गिरिडीह रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य जोरों पर। यह कार्य अलग-अलग संवेदक द्वारा दो भागों मे हो रही है। पहला भाग मधुपुर से महेशमुण्डा तक और दूसरा भाग महेशमुण्डा से मधुपुर तक के लिए हो रही है। उसके बाद इस लाइन में भी विद्युत इंजन से रेलगाड़ी चलेगी।
विदित हो कि इस लाइन में रेल पटरी भी बदली...
more... जा रही है जो लगभग पूर्ण हो चुका है। विद्युतीकरण भी हो जाने के बाद इस लाइन में तेज गति से और नई ट्रेनें चलेंगी।