धनबाद, जेएनएन। धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यहां से खुलने वाली ज्यादातर ट्रेनें पटरी पर लौट सकती हैं। रेलवे ने धनबाद रेल मंडल से 11 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें धनबाद से खुलने वाली सात ट्रेनें हैं। चार जोड़ी ट्रेनें धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन की हैं। इन ट्रेनों को क्रमवार चलाया जाएगा। पहले चरण में पांच, दूसरे चरण में पांच और तीसरे चरण में एक जोड़ी ट्रेन चलेगी। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से मिले पत्र के बाद धनबाद रेल मंडल ने ट्रेनों की लिस्ट मुख्यालय को भेज दी है। जल्द ही इन ट्रेनों को चलाने के तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
...
more... पहले चरण की ट्रेनें
दूसरे चरण की ट्रेनें
तीसरे चरण
हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को भी चलाने की तैयारी
धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाली ट्रेन भी पटरी पर लौट सकती है। रेलवे के विभागीय सूत्रों के अनुसार हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को भी चलाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन के चलने से पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी और मध्य प्रदेश आपस में कनेक्ट होंगे। इन राज्यों के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत होगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया
पंजाब vs बैंगलोर
24-Sep-2020
Active:9,68,435
Death:90,020