विक्रमशिला अब भागलपुर जंक्शन से 11.15 की जगह 11.50 बजे खुलेगी।
भागलपुर- आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस एक दिसंबर से नए समय पर चलेगी। भागलपुर जंक्शन से 11.15 की जगह 11.50 बजे खुलेगी। भागलपुर से किऊल तक के समय में बदलाव किया गया है। वहीं, वापसी में विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर जंक्शन 12.25 के बदले सुबह 8:15 बजे पहुंच जाएगी। पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को भागलपुर से किऊल जंक्शन तक का विक्रमशिला का अप और डाउन में टाइम टेबल जारी कर दिया है। अभी पूर्व मध्य रेलवे और एनसीआर की ओर से टाइम टेबल शनिवार तक जारी की जाएगी। नई समय सारणी के अनुसार विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने में 20.55 घंटे की जगह महज...
more... 17 घंटे ही लगेंगे। विक्रमशिला ट्रेन की रफ्तार से 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है। भागलपुर के यात्रियों को करीब चार घंटे की समय की बचत होगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटे में पहुंचेगी। पटना जंक्शन से विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर के लिए 3.30 बजे चलने की उम्मीद है।
एक दिसंबर से नया टाइम टेबल
02367 अप मार्ग
भागलपुर जंक्शन -11.50 खुलेगी
सुल्तानगंज-12.11
बरियारपुर-12.36
जमालपुर-एक बजे
धरहरा-1.19 बजे
अभयपुर-1.33 बजे
कजरा-1.44 बजे
किऊल-2.25 बजे
02368 डाउन मार्ग में
किऊल-5.40 बजे
कजरा-6.04 बजे
अभयपुर-6.17
धरहरा-6.32
जमालपुर-6.50
बरियारपुर-7.08 बजे
सुल्तानगंज-7.30 बजे
भागलपुर-8.15 बजे