शहर के दरभंगा टावर निवासी समाजसेवी, इतिहासकार, फिल्मकार व पर्यावरणविद रवि के पटवा ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हैं कि वो अविलंब बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलें। रवि पटवा ने कहा कि जिस आतंकी लुटेरे ने हमारे गौरवशाली नालंदा विश्वविद्यालय को आग से भस्म कर डाला, जिस खिलजी ने गौतम बुद्ध की नगरी बोधगया को जमींदोज करवाया, उसके नाम पर शहर का नाम बख्तियारपुर रखना शर्म की बात है।