कुंभ मेले को लेकर पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 15 जनवरी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इससे उत्कल एक्सप्रेस 16 जनवरी की सुबह टाटानगर स्टेशन से गुजरेगी। हरिद्वार में कुंभ मेला के मद्देनजर ओडिशा के पुरी से उत्कल एक्सप्रेस को चलाने का प्रस्ताव ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने भेजा था, जो मंजूर हो गया। वहीं, उत्कल एक्सप्रेस की बोगियों को तैयार करने का आदेश हुआ है। उत्कल एक्सप्रेस कोरोना के कारण 21 मार्च से बंद है। ट्रेन के शुरू होने से ओडिशा के साथ बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को आवागमन में अप्रैल तक सहूलियत होगी। जलियांवाला बाग शुरू होने से भी यात्रियों को सहूलियत होगी।