झारखंड के गोड्डा से भागलपुर के रास्ते गया, नवादा, सासाराम होकर नई दिल्ली जाने वाली मालदा डिवीजन की पहली हमसफर ट्रेन गुरुवार दोपहर तीन बजे रवाना होगी। उद्घाटन ट्रेन का गवाह बनने के लिए सभी 18 कोच लगभग बुक हो चुके हैं। लेकिन दिल्ली जाने वालों को इस ट्रेन के लिए 18 प्रतिशत ज्यादा खर्च करने पड़े।
मालदा के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि भागलपुर यार्ड में सभी बोगियां सेनेटाइज कर दी गई हैं। गुरुवार सुबह यह गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी। जहां से इसे दोपहर 3 बजे रवाना किया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। रेलमंत्री ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गोड्डा आने का अनुरोध किया है। गोड्डा के डीसी ने भीड़ नहीं...
more... करने को लेकर पत्र लिखा है। उसी हिसाब से अतिथियों को बुलाया जाएगा।
विक्रमशिला एक्सप्रेस से साढ़े पांच घंटा अधिक समय में दिल्ली पहुंचेंगे यात्री
अभी दिल्ली जाने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्रियों को एसी-3 दर्जे के टिकट के लिए 1455 रुपए खर्च करने पड़ते थे। अभी हमसफर में 1720 रुपए खर्च करने पड़े। हमसफर से भागलपुर से दिल्ली की दूरी 1215 किमी है। समय 24.30 घंटे लग जाएंगे। ऐसे में विक्रमशिला किफायत और कम समय वाली ट्रेन है। 1209 किमी की दूरी 19 घंटे में तय कर यह भागलपुर से नई दिल्ली पहुंचती है। हमसफर में पहले फ्लेक्सी टिकट चार्ज किया जाता था, लेकिन 2019 के बाद ऐसा नहीं होता है। कटिहार-सहरसा-नई दिल्ली हमसफर प्रीमियम रेट के चलते ही फ्लॉप हुई थी, जबकि उसका रूट कमाऊ भी था। भागलपुर हमसफ़र का रूट नन कॉमर्शियल है। इसलिए इसके परिचालन के भविष्य को लेकर रेलवे भी डरा हुआ है।
हमसफर से ये हैं फायदे, सुविधाएं भी बढ़ेंगी
फैसिलिटी ज्यादा इसलिए किराया अधिक है
मालदा के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि नॉर्मल एसी कोचों की तुलना में मॉडर्न फैसिलिटी वाले हमसफर के कोचों की निर्माण लागत ज्यादा है। इसलिए स्पेशल फेयर रखे गए हैं। हमसफ़र के यात्रियों के साथ आनेवालों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा। कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क, सैनिटाइजर आदि साथ रखकर 90 मिनट पहले हमसफर के यात्रियों को आना होगा। टिकट बुधवार सुबह 8 बजे से मिलना चालू हो गया था। करीब करीब सीटें बुक हो गई है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.