*माननीया सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल जी के आग्रह पर श्री खाटू श्याम जी मेले को देखते हुए उतर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही 09711/12 जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल का नरवाना (14.03.2022 से 15.03.2022) तक विस्तार कर दिया गया है। वही , 04791/92 हिसार-रिंगस मेला स्पेशल का सिरसा (13.03.2022 से 15.03.2022) तक विस्तार कर दिया गया है।इससे श्री खाटू श्याम जी के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलसुविधा मिलेगी। समस्त सिरसा लोकसभा की तरफ़ से सांसद जी को धन्यवाद।*