ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। इटावा से चलकर कोटा जाने वाली गाड़ी संख्या 19811 व 19812 इटावा-कोटा-इटावा एक्सप्रेस लंबे समय के बाद फिर पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। इस ट्रेन को 22 मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लगाए गए जनता कर्फ्यू के दिन बंद किया गया था, लेकिन बाद में अन्य ट्रेनें बहाल होने के बावजूद इस ट्रेन को शुरू नहीं किया जा रहा था। इसके चलते कोटा में कोचिंग के लिए जाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर पिछले दिनों झांसी में हुई उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के साथ हुई बैठक में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर के प्रतिनिधि वसंत अग्रवाल ने भी मांग उठाई थी।
दो...
more... साल दो महीने के लंबे इंतजार के बाद इटावा-कोटा एक्सप्रेस फिर पटरियों पर दौड़ेगी। ये ट्रेन आगामी 21 मई से कोटा से इटावा और 22 मई को इटावा से कोटा के बीच सफर शुरू करेगी। यह ट्रेन आगामी 21 मई को कोटा से रात 11:50 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे ग्वालियर पहुंचे। यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे इटावा पहुंच जाएगी। इसी प्रकार 22 मई को इटावा से शाम पांच बजे चलकर रात 8:35 बजे ग्वालियर आ जाएगी। ये ट्रेन 23 मई की सुबह 7:05 बजे कोटा पहुंच जाएगी। ये ट्रेन शुरू होने से अंचल के यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी, क्योंकि कोटा जाने वाली यह एकमात्र ट्रेन है। कोटा में कोचिंग हब होने के कारण बड़ी संख्या में अंचल के छात्र पढ़ने के लिए कोटा जाते हैं। कोरोना के चलते इस ट्रेन को बंद किया गया था, लेकिन हालात सुधरने के बावजूद इसे चालू नहीं किया गया। ऐसे में छात्रों और उनके अभिभावकों को परेशान होना पड़ता था। यात्री आगरा-मथुरा के रास्ते रेल मार्ग से कोटा जाते थे। वहीं कुछ लोग सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए मजबूर होते थे। इस ट्रेन में दो एसएलआर, छह जनरल, चार स्लीपर और एक एसी कोच रहेगा।