Hmm , हम तो खुश किस्मत है कि जबलपुर गोंदिया ब्रॉडगेज पूर्ण हो गया ,भले ही गुड्स ट्रेनें ज्यादा चल रही है। इतवारी नागभीर गेज कन्वर्जन भी अगले साल तक पूरा हो जाएगा , ग्वालियर श्योपुर भी पूरा हो जाएगा आदि । भारत में बाकी रेल प्रोजेक्ट्स तेजी से हो रहे हैं सिर्फ इंदौर के पांच रेल परियोजनाओं को छोड़कर। कल ही पीलीभीत मैलानी रूट के गेज कन्वर्जन के बाद उद्घाटन हुआ है।
please wait...Translate to EnglishHmm, we're super lucky that the broad gauge from Jabalpur to Gondia is done, even if there are more goods trains running. The Itwari-Nagbhir gauge conversion will also be finished by next year, and Gwalior-Shyopur will be done too, etc. Other rail projects in India are speeding up, except for five rail projects in Indore. Just yesterday, the gauge conversion of the Pilibhit-Mainali route was inaugurated.