रायपुर। Raipur News : दुर्ग से भोपाल, उधमपुर के बीच रेल सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। इसी तरह बिलासपुर से बिकानेर के बीच वेटिंग टिकट को लेकर परेशान वालों को अब राहत मिल रही है। वेटिंग लिस्ट के झंझट से रेलवे ने छुटकारा दिया है। अब कंफर्म टिकट मिलेगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
गाड़ी...
more... संख्या 02853/02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है। 31 जनवरी 2021 को दुर्ग से चलने वाली तथा भोपाल से एक फरवरी 2021 को चलने वाली ट्रेन में यह सुविधा प्रदान की जा रही है।
इसी तरह गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है। दुर्ग से तीन व 10 फरवरी 2021 को तथा ऊधमपुर से चार व 11 फरवरी 2021 को चलने वाली ट्रेन में यह सुविधा प्रदान की जा रही है।
वहीं, गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा देने का फैसला रेलवे ने लिया है। रेलवे के मुताबिक बिलासपुर से चार फरवरी को तथा बीकानेर से सात फरवरी को अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी।
बता दें कि इन तीनों रूट पर पैसेंजरों की संख्या अधिक है। कोरोना काल की वजह से ज्यादातर ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित है, जिसके कारण दिक्कत हो रही है। पैसेंजर को राहत देने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है।