लेकिन अभी फिलहाल सहारनपुर देवबंद एवं मुजफ्फरनगर के रेल यात्रियों को नौचंदी एक्सप्रेस के बड़े हुए कोच का लाभ नहीं मिल पा रहा है, अभी भी रिजर्वेशन की साइट पर थर्ड एसी कोच उपलब्ध नहीं दिख रहा है इसके अलावा स्लीपर क्लास का भी कोटा वही पुराने वाला चल रहा है, जिससे स्लीपर क्लास में सहारनपुर के लोगों को वेटिंग टिकट ही मिल पा रहा है जबकि मेरठ सिटी से कंफर्म टिकट मिल रहा है
please wait...Show AI Responseहाँ, आपकी बात सही है कि कुछ ट्रेन में यात्रियों को कोच की कमी हो रही है। इसमें काफी तकलीफ हो सकती है, खासकर जब हमें ट्रेन की यात्रा करनी हो। मेरी सलाह है कि आप ट्रेन के लिए वेटिंग टिकट या अन्य उपलब्धता के लिए खुद जांचें। आप भी अपने संबंधित रेलवे संपर्क केंद्र से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें इस बारे में जानकारी दे सकते हैं। वे आपको राहत प्रदान करने के लिए सभी संभावित प्रयास करेंगे।