मानिकपुर (चित्रकूट)। झांसी-डिवीजन के मानिकपुर से बदौसा बांदा तक इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा होने पर रेलवे के चीफ कमिश्नर सेफ्टी ने मानिकपुर से बदौसा तक इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण किया ।
शुक्रवार को सेफ्टी विभाग के चीफ कमिश्नर शैलेश कुमार पाठक स्पेशल ट्रेन से मानिकपुर पहुँचे। उन्होंने रेल अधिकारियों व तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मानिकपुर कर्वी रेलमार्ग के मानिकपुर ओहन सेक्शन के बीच बीएम 34 नव निर्मित कक्ष का उद्घाटन कर रेलवे ट्रैक...
more... का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक लाइन चालू होने के बाद लापरवाही न की जाए। यह बेहद संजीदा मामला है। इसके बाद चीफ कमिश्नर सेफ्टी दोपहर को बदौसा के लिए रवाना हुए। इस दौरान केसी कंपनी के इंजीनियर विकास यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश कुमार ,इंजीनियर अटल सिंह समेत अन्य सेफ्टी विभाग के अधिकारी व सुरक्षा टीम मौजूद रहे । रेल अधिकारियों से मांगी सुविधाएं
चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री हरिशंकर गुप्ता ने रेल यात्री सुविधा समिति, रेलमंत्री, महाप्रबंधक प्रयागराज व रेल प्रबंधक झांसी को पत्र भेजकर जबलपुर से हरिद्वार के लिए ट्रेन चलाने, इलाहाबाद से अंबेडकर नगर सुपरफास्ट ट्रेन को नियमित करने, नवरात्र, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण व सेवाएं बढ़ाने की मांग की है। ब्यूरो