सहरसा से पटना और जमालपुर को मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया है। इसके अलावा पटना से झाझा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बीच चार जोड़ी मेमू और डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। वहीं, पाटलिपुत्र से रक्सौल और सोनपुर से कटिहार के बीच भी ट्रेन चलनी शुरू हो गई हैं। ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक होगा। पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। बीच में 30 नवंबर तक इन ट्रेनों को चलाकर परिचालन बंद कर दिया गया था।समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने कहा कि मेमू स्पेशल 03360 पटना से सुबह छह बजे खुलेगी और सहरसा दोपहर ढाई बजे पहुंचेगी। सहरसा से मेमू स्पेशल 03359 दोपहर तीन बजे खुलेगी और पटना रात 10.15 बजे पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सहरसा से जमालपुर के लिए मेमू...
more... स्पेशल ट्रेन 05509 सुबह 7.35 बजे खुलेगी और दिन के 11 बजे जमालपुर पहुंचेगी। जमालपुर से मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दिन के साढ़े 12 बजे खुलेगी और शाम चार बजे सहरसा पहुंचेगी। दोनों मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन दोनों तरफ से होगा। सीनियर डीसीएम ने कहा कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया हैपटना से झाझा और डीडीयू के बीच आज से पैसेंजर ट्रेनयात्रियों की सुविधा के लिए आज से 31 दिसंबर तक चार जोड़ी में मेमू और डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। ये मेमू/ डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें पटना से झाझा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बीच चलेंगी। वहीं, पाटलिपुत्र से रक्सौल और सोनपुर से कटिहार के बीच भी ट्रेन चलाई जाएंगी। इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड के सभी नियमों का पालन करना होगा।चार जोड़ी पैसेंजर 31 दिसम्बर तक चलेंगीझाझा-पटना पैसेंजर स्पेशल पटना और झाझा के बीच चलाई जाएगी। इस पैसेंजर स्पेशल के परिचालन का दिन, ठहराव और समय नियमित गाड़ी संख्या 63207 झाझा पटना मेमू पैसेंजर के अनुसार होगा। इसी तरह पटना झाझा पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 63212 की तर्ज पर पटना झाझा मेमू पैसेंजर के अनुसार चलेगी। वहीं, पटना से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच भी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। कटिहार से सोनपुर के बीच भी पैसेंजर स्पेशल चलाई जाएगी। इस पैसेंजर का परिचालन दिन, ठहराव और समय नियमित गाड़ी संख्या 63305 कटिहार कानपुर मेमू पैसेंजर के अनुसार होगा। वहीं, पाटलिपुत्र से रक्सौल के बीच भी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन होगा। सभी चार जोड़ी पैसेंजर 31 दिसम्बर तक चलेंगी।