पलपल संवाददाता, जबलपुर. रेल यात्रियों की पिछले काफी समय से जबलपुर से खजुराहो व्हाया टीकमगढ़, छतरपुर नई ट्रेन चलाने की मांग को रे...
more... class="reversehighlighted">लवे ने मान लिया है और इस ट्रेन को चलाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. इस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव व टाइम टेबिल उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जोन ने तैयार करके रेलवे बोर्ड व पमरे को भेज दिया है. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस विशेष ओवरनाइट एक्सप्रेस को चलाने की मंजूरी शीघ्र ही मिलते ही इसे अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा.<br />बताया जाता है कि उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य यात्री प्रबंधक ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करके रेलवे बोर्ड व पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन को भेज दिया है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ओवरनाइट स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबिल भी तैयार कर दिया है और पमरे प्रशासन के क्षेत्र की टाइमिंग तय करने को कहा है.<br />इन दिनों चलेगी ट्रेन<br />खजुराहो से यह स्पेशल ट्रेन संख्या 04190 हर सोमवार, बुधवार व गुरूवार को आगामी 2 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक (20 फेरे) चलाने की योजना बनाई है, जबकि जबलपुर से गाड़ी संख्या 04189 हर मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को आगामी 3 दिसम्बर 2019 से 16 जनवरी 2020 तक चलाया जाना है. इस ट्रेन को अच्छा रिस्पांस मिलता है तो यह ट्रेन नियमित कर दी जायेगी.<br />यह है समय-सारिणी खजुराहो-जबलपुर<br />उत्तर मध्य रेलवे ने जो समय-सारिणी बनाई है, उसके मुताबिक यह ट्रेन संख्या 04190 सोमवार, बुधवार व गुरूवार को रात 11 बजे खजुराहो से रवाना होगी जो धुरियागंज, छतरुर रात 23.40 बजे पहुंचेगी, वहां से इसानगर, खरगापुर, सरकनपुर होते हुए देर रात 1.20 बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी, फिर उदयपुरा, ललितपुर, आगासौद, सागर, बीना, कटनी मुड़वारा, सिहोरा होते हुए अगले दिन सुबह 10.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी.<br />जबलपुर-खजुराहो<br />जबलपुर से गाड़ी संख्या 04189 मंगलवार गुरूवार व शुक्रवार को रात 8.05 बजे रवाना होगी, जो सिहोरा, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, आगासौद, ललितुपर, उदयपुरा होते हुए देर रात 3.20 बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी, वहां से रवाना होकर सरकनपुर, खरगापुर, ईसानगर होते हुए सुबह 5 बजे छतरपुर पहुंचेगी, फिर धुरियागंज होते हुए सुबह 6 बजे खजुराहो स्टेशन पहुंचेगी.<br />यह रहेगा कोच कम्पोजीशन<br />इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 4 जनरल कोच, एसी प्रथम श्रेणी 1, स्लीपर कोच 9, एसी 3- 4 व एसी-2 का 1 कोच रहेगा.