जासं, भदोही : मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के आदेश के बाद प्लेटफार्म दो पर तीन सप्ताह से खड़े रैक को पिछले दिनों वाराणसी ले जाया गया था। अब रैक को धुलाई कर वापस फिर भदोही स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया गया है।
लंबे समय के बाद प्लेटफार्म दो से बहाल हुई परिचालन व्यवस्था फिर से बाधित हो गई। एक ही प्लेटफार्म से अप-डाउन ट्रेनों के परिचालन में तकनीकी दिक्कतें आ रही है, बावजूद इसके रेल अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक जीपी सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर रैक को भदोही लाया गया है। इसके पीछे क्या कारण है वे भी अनभिज्ञ हैं।