रेलवे ने फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन के पास डेढ़ किमी लंबा नया ट्रैक बनाया है। इसका फायदा उज्जैन से रतलाम आने-जाने वाली ट्रेनाें काे हाेगा। ये ट्रेनें अब फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन पर रुकने की बजाय उससे पहले ही बायपास हाेकर सीधे रतलाम व उज्जैन निकल जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हाेगा की इस रूट पर रतलाम-उज्जैन की ट्रेनाें काे वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज आने के दाैरान हाेने वाली इंजन बदलने की प्रक्रिया से निजात मिलेगी। जिन्हें रतलाम-उज्जैन की ट्रेनाें के रूट में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन नहीं हाेगा व सीधे इस ट्रैक से बायपास हाे जाएगी।
फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन से करीब डेढ़ किमी पहले इस बायपास ट्रैक का निर्माण रेलवे ने पूरा कर लिया है। इसमें उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज आ रहे रेलवे ट्रैक...
more... से डेढ़ किमी का अतिरिक्त ट्रैक निकाला है। इस ट्रैक काे दूसरे छाेर पर सीधे इंदाैर-रतलाम रेलवे ट्रैक से जाेड़ा है, जिससे की रतलाम व उज्जैन की तरफ आने-जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें जिनके रूट में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज शामिल नहीं था, लेकिन इस ट्रैक के बनने के पहले उन्हें मजबूरी में इस रूट पर आना पड़ता। यह गाड़िया अब बायपास से होकर जाएगी।
ऐसे बन रही है Y ट्रैक की आकृति
उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जा रहे रूट पर स्टेशन से पहले दाे लाइन निकल रही है। उससे 500 मीटर पहले रेलवे ने एक अतिरिक्त लाइन निकाली है जाे सीधे इंदाैर-रतलाम ट्रैक काे जाेड़ रही है। जिससे एक ही ट्रैक के दाे जगह जाने से Y की आकृति साफ नजर आ रही है।
अंडर ब्रिज पर एक सब स्टेशन भी बन रहा...रेलवे मुख्य स्टेशन से डेढ़ किमी पहले जहां से अतिरिक्त ट्रैक निकाला है, वहां पर सब स्टेशन बन रहा है। जिससे ट्रेनें रतलाम व उज्जैन के लिए निकल जाएगी।