रेलवे ने मंगलवार को जहां जयपुर से जुड़ी 5 ट्रेनों के स्टेशनों पर पहुंचने और रवाना होने के समय में बदलाव किया था। वहीं बुधवार को भी 4 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि इनमें जयपुर से जुड़ी एक भी ट्रेन नहीं है। लेकिन अजमेर से मैसूर और बैंगलुरू के लिए संचालित होने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं, जिनसे जयपुर के अधिकांश यात्री भी यात्रा करते हैं।
रेलवे के डिप्टी जीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 06210, मैसूर-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस 22 दिसंबर से मैसूर से शाम 7 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 3:10 बजे अजमेर पहुंचेगी। 06209, अजमेर-मैसूर स्पेशल एक्सप्रेस 20 से अजमेर से 6 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 2:15 बजे...
more... मैसूर पहुंचेगी।
इस ट्रेन के अहमदाबाद और आणंद स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06205, बैंगलुरू-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस 25 दिसंबर से बैंगलुरू से शाम 5 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 3:10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन के वापी स्टेशन के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
इसी तरह 06206, अजमेर-बैंगलुरू स्पेशल एक्सप्रेस 21 दिसंबर से अजमेर से सुबह 6 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 3:00 बजे बैंगलुरू पहुंचेगी। इस ट्रेन के महेसाना, अहमदाबाद, नदियाड और आणंद स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्री यात्रा करने से पूर्व रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी जरूर ले लें।