Gwalior Railway News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। जिन रेलवे स्टेशनों से उन स्टेशनों पर तेज गति से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनो...
more... class="reversehighlighted">ं का स्टापेज खत्म करने की रेलवे योजना पर काम कर रहा है। इस योजना के तहत उसने शताब्दी एक्सप्रेस का धौलपुर से स्टापेज खत्म कर इसका संकेत भी दे दिया है।<br />रेलवे विभाग अब ऐसे स्टेशनों का आंकलन कर रहा है, जहां पर ट्रेनों का स्टापेज होने के बाद भी उन्हें कम यात्री मिल रहे हैं। ऐसे स्टेशनों पर यह देखा जाएगा कि कौन कौन सी ट्रेनें यहां ठहरती हैं और उन्हें वहां पर कितने यात्री मिलते हैं। एक एवरेज निकलने के बाद ट्रेनों का स्टापेज खत्म करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। झांसी मंडल में रेलवे के 163 छोटे बड़े स्टेशन हैं, झांसी , ग्वालियर, मुरैना, दतिया, बबीना, ललितपुर, बांदा, चित्रकूटधाम, कर्वी, महोबा, आदि प्रमुख स्टेशन हैं जहां पर ट्रेनों में यात्रियों का संख्या का आंकलन किया जा रहा है। सनद रहे कि नियमित ट्रेनों के संचालन के दौरान प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्री ट्रेनों में सफर करते थे, इससे रेलवे को प्रतिमाह 35 करोड़ स्र्पये की आय होती थी। लेकिन वर्तमान समय में प्रतिदिन चार से पांच हजार यात्री ही सफर कर रहे हैं। इसके कारण प्रतिमाह रेलवे को मात्र 5 से 6 करोड़ स्र्पये की आमदनी हो पा रही है। मंडल को पिछले नौ माह में 350 करोड़ स्र्पये का घाटा हो चुका है।