इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे ने इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन को हावड़ा तक चलाने पर विचार शुरू कर दिया है। अभी यह ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से इलाहाबाद के लिए सप्ताह में एक दिन चल रही है। पांच जुलाई से शुरू हुई इस ट्रेन को अभी ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है। कोई रुकावट नहीं आई तो इसे शीघ्र शिप्रा एक्सप्रेस के रूप में रोजाना कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे इलाहाबाद के बजाय हावड़ा तक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस ट्रेन के समय में बदलाव होगा।
रेलवे महू से...
more... इलाहाबाद के बीच जुलाई से विशेष साप्ताहिक ट्रेन (नंबर 04120 व 04119) चला रहा है। महू स्टेशन से ट्रेन चलने के दौरान इसका नंबर 04120 व इलाहाबाद से आने के दौरान 04119 रहता है। ट्रेन नंबर 04120 महू-इलाहाबाद स्पेशल महू से शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर चलकर इंदौर स्टेशन पर दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर आती है। ट्रेन का इंदौर में पांच मिनट के लिए ठहराव रहता है। इसके बाद देवास स्टेशन पर ट्रेन 2.25 बजे, मक्सी 3.15, शुजालपुर स्टेशन पर शाम 4.03 बजे होते हुए शनिवार सुबह ट्रेन 5.30 बजे इलाहाबाद पहुंचती है। यह हावड़ा तक चलती है तो इसे यहां तक पहुंचने में 14 घंटे और लगेंगे। इसे लेकर (क्षेत्रीय उपयोगकर्ता रेलवे परामर्शदात्री समिति) जेडआरयूसीसी के सदस्यों ने पत्र भी लिखा है, जिस पर मंजूरी मिलना तय है।
अभी यहां रुकती है ट्रेन
महू और इलाहाबाद से ट्रेन के चलने के दौरान इसका ठहराव इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर दिया गया है। आगे बढ़ने पर यह इलाहाबाद छिवकी से विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोन, दुर्गापुर, वर्धमान जंक्शन और हावड़ा तक जाएगी। रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर व पांच सामान्य श्रेणी के कोच लगे हुए हैं।
वापसी में इन स्टेशनों पर ठहराव
वापसी में ट्रेन नंबर 04119 इलाहाबाद-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस गुरुवार को 10.10 बजे चलती है। यह रात 1.25 बजे शुजालपुर, मक्सी 2.20 बजे, देवास तड़के 3.45, इंदौर सुबह 4.45 और महू सुबह 5.50 बजे पहुंचती है। ट्रेन प्रतिदिन चली तो इसका समय बदल सकता है।