जमालपुर | निज प्रतिनिधिरेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी), जमालपुर के अधिकारियों व प्रशिक्षुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जमालपुरवासियों को नए साल में बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। अब दिल्ली जाने और जमालपुर आने में हाई स्पीड वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।रेलवे ने अगरतला से आनंदविहार चलने वाली ट्रेन नंबर 20501/02 अगरतला आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रूट डायर्वट कर चलाने का निणर्य लिया है। ये ट्रेन अब अगरतला से चलकर कटिहार के रास्ते मुंगेर गंगारेल ब्रिज से होकर गुजरेंगी और जमालपुर, किऊल होकर पाटलिपुत्रा स्टेशन होते हुए दिल्ली जाएगी। हालांकि इस ट्रेन की डिमांड नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने बीते 19 जून 20 को ही की गयी थी। अब चूंकि नए साल में इस ट्रेन का रूट बदलने और नोटिफिकेशन जारी मुंगेर, जमालपुर और किऊल स्टेशनों का स्टॉपेज व टाइम टेबल जारी किया...
more... गया है। इससे जमालपुर, मुंगेर और किऊल सहित रेलकर्मियों व रेल अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।राजधानी एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी: रेलवे ने मुंगेर, जमालपुर और किऊल रेलखंड से परिचालन कराने को लेकर रूट डायर्वशन का टाइम टेबल जारी किया है। वहीं अगरतला से लेकर आनंदविहार तक के विभिन्न स्टेशनों का नया टाइम टेबल वर्तमान में जारी नहीं किया गया है। ट्रेन नंबर 20501 अप अगरतला आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को खुलेगी। और बुधवार को दिल्ली पहुंचे जाएगी। वहीं मुंगेर स्टेशन पर शाम 7.25 बजे खुलने का समय जारी किया है। जमलपुर स्टेशन शाम 7.40 बजे आएगी और 7.42 बजे खुलेगी। जबकि किऊल स्टेशन रात 8.40 बजे खुलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 20502 डाउन आनंदविहार अगरतला राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को आंनदविहार से खुलेगी और शुक्रवार को अगरतला पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का किऊल स्टेशन पर सुबह 10.20 बजे समय खुलने का दर्शाया है। जमालपुर सुबह 11.15 बजे आएगी और 11.17 बजे रवाना होगी। जबकि मुंगेर स्टेशन से सुबह 11.32 बजे खुलने का समय निर्धारित किया गया है।राजधानी एक्सप्रेस बरौनी नहीं जाएगी, 18 की जगह 20 स्टेशनों पर अब होगा स्टॉपेज: रेलवे ने तीन साल पूर्व यानि 28 अक्टूबर 2017 को अगरतला आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया था। ट्रेन का कुल स्टॉपेज मात्र 18 सुनिश्चित है। लेकिन अब 20 स्टॉपेज निर्धारित की गयी है। अब अगरतला आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस अगरतला स्टेशन के बाद अम्बासा, धर्मानगर, न्यू करीमगंज, बदरपुर, न्यू हॉफलोग, होजाई, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, बारपेटा, न्यू जलपाईगुढ़ी, कटिहार, मुंगेर, जमालपुर, किऊल, पाटलिपुत्र, दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल और आंनविहार स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। जबकि कटिहार से बरौनी के बीच नहीं चलेंगी।