ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टापेज स्वीकृत होने के बाद रविवार को सांसद विवेक शेजवलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से ट्रेन में सवार होकर ग्वालियर आए। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने हरी झंडी दिखाकर राजधानी एक्सप्रेस को निजामुद्दीन के लिए रवाना किया। पहले दिन राजधानी 36 मिनट देरी से, इसमें 18 लोग मुबंई से ग्वालियर आए। इधर ग्वालियर से 15 यात्री निजामुद्दीन जाने के लिए राजधानी पर चढ़े।
ग्वालियर में राजधानी एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग को लेकर नईदुनिया ने मुहिम चलाई थी। सांसद शेजवलकर ने भी स्टापेज के लिए रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखा और मुलाकात भी की। पहले दिन 10 जनवरी को राजधानी एक्सप्रेस सुबह 6:09 बजे के बजाए...
more... 36 मिनट देरी से 6:45 बजे ग्वालियर पहुंची।
सप्ताह में चार दिन आएगी-जाएगी: राजधानी एक्सप्रेस का स्टापेज ग्वालियर में दो मिनट का रहेगा। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। इधर दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। ट्रेन शिवाजी टर्मिनल से शाम चार बजे रवाना होगी, जो कल्याण 4:43 बजे, नासिक 6:18, जलगांव रात 8:48, भोपाल में दो, झांसी सुबह 5:06 और ग्वालियर सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर आएगी। वहीं निजामुद्दी से शाम 4:55 बजे रवाना होगी, जो आगरा 6:48 और ग्वालियर रात 8:13 बजे पहुंचेगी। यहां से झांसी 9:31, भोपाल रात 12:40, जलगांव सुबह 5:53, नासिक 8:13, कल्याण 10:13 बजे और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुबह 11:15 बजे पहुंचेगी।
पहले स्वागत फिर सफाई अभियान
कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर स्टेशन पर सांसद का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान प्लेटफार्म पर फूल व मालाएं स्टेशन पर गिर गई जिससे वहां पर गदंगी हो गई थी। गदंगी देखकर कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान चलाने वालों में जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, रामेश्वर भदौरिया, दीपक शर्मा, रामवरण सिंह गुर्जर, प्रमोद खण्डेलवाल, बाल खांडे, सुधीर गुप्ता, जगदीश मित्तल, आदि मौजूद थे।