सार सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी सीआरएस स्पेशल विस्तार आरवीएनएल और रेलवे ने संयुक्त रूप से तैयारियों को अंतिम रूप दिया
लोको पायलट केके वर्मा और श्रीनिवास जीना दौड़ाएंगे इलेक्ट्रिक इंजनबरेली। बरेली सिटी-कासगंज इलेक्ट्रिक ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए सीआरएस मंगलवार को बरेली...
more... आ रहे हैं। सोमवार को आरवीएनएल और रेलवे के कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस रूट पर सौ किमी प्रति घंटा से अधिक की स्पीड पर ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है।इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक, मंगलवार को बरेली सिटी स्टेशन पर पूजा-अर्चना के बाद करीब 9.45 बजे सीआरएस लतीफ खान निरीक्षण शुरू करेंगे। सीआरएस स्पेशल 105 किमी लंबे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए करीब 5.10 बजे कासगंज स्टेशन पहुंचेगी। वहां से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ स्पीड ट्रायल करीब 5.40 बजे शुरू होगा, इसका समापन 7.10 बजे बरेली सिटी पहुंचने पर होगा। कासगंज से इलेक्ट्रिक इंजन केके वर्मा और श्रीनिवास जीना लेकर आएंगे। निरीक्षण की सीआरएस रिपोर्ट आने के बाद बरेली सिटी-कासगंज रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।आरवीएनएल, इज्जतनगर मंडल के प्रबंधक कृष्ण मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि सीपीएम और जीएम सहित सभी अफसर यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि सीआरएस स्पेशल ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से दौड़ाने की तैयारी है। निरीक्षण में सभी विभागों के सिर्फ चुनिंदा अफसर ही शामिल रहेंगे। डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान लोगों से रेलवे ट्रैक से दूर रहने की अपील की है।