पीडीडीयू नगर। निज संवाददातापूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बुधवार की सुबह दस बजे फ्रेट कॉरिडोर के प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। वही डीआरएम कार्यालय सभागार में बैठक के दौरान रेल मंडल के विकास कार्यो की जानकारी ली। इस क्रम में डीआरएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड का उदघाटन किया।ईसीआर महाप्रंधक एलसी त्रिवेदी मंगलवार की देर रात सैलून से पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे। बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे पीलग्रीम साइड से निरीक्षण यान में सवार होकर गंजख्वाजा स्टेशन पहुंचे। इस दौरान डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के प्रगति की जानकारी लेते हुए निरीक्षण यान से जिवानाथपुर स्टेशन तक गये। निरीक्षण के दौरान फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारियों से वार्ता की। इस क्रम में डीआरएम कार्यालय के मुख्य द्वारा पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड का उदघाटन किये। वही कंट्रोल में पहुंचकर ट्रेनों के परिचालन संबंधित जानकारी ली। इसके अलावा रेलवे हेरिटेज भवन का फीता काटकर उदघाटन किये। वही पुराने रेल उपकरण...
more... की जानकारी लिए और पौधरोपण किया। इस क्रम में मंडल कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीआरएम राजेश कुमार पांडेय से रेल मंडल के विकास कार्यो की जानकारी ली। कहा लंबित कार्यो में तेजी लाकर निर्धारित समय तक पूरा कराएं। इस दौरान एडीआरएम अतुल कुमार, सीनियर डीसीएम रुपेश कुमार, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, आरपीएफ कमानडेंट आशीष मिश्रा, सीनियर डीओएम सुधांसु रंजन, सीनियर दूर संचार अधिकारी बीके यादव, सीनियर डीईई टीआरडी ओपी सिंह यादव, सीनियर डीईएन एचसी यादव,डीसीएम मोहम्मद इकबाल आदि शामिल रहे।