ललितपुर। कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में शताब्दी एवं साबरमती एक्सप्रेस का स्टॉपेज बरकरार रखने की मांग की है। इसमें कहा गया कि कई ट्रेनों के बंद होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के प्रयासों से ललितपुर रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ था, जिससे जनपद समेत आसपास के अन्य जिले के लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो गई है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार व सांसद जिले के विकास में रोड़ा बने हुए हैं। कहा कि यह पता चला है कि शताब्दी का ठहराव ललितपुर में बंद किया जा रहा है। इसी तरह साबरमती का जाखलौन व धौर्रा स्टॉपेज बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि शताब्दी का ललितपुर में स्टॉपेज एवं साबरमती का जाखलौन व धौर्रा में स्टॉपेज बंद हुआ तो पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी...
more... आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, नवनीत किलेदार, अजय प्रताप सिंह तोमर, हरी बाबू शर्मा, प्रमोद त्रिपाठी एडवोकेट, बबली त्रिपाठी, असलम खान, मोहम्मद इमरान, वैभव जैन, शकील मंसूरी, अंकित यादव, मोंटी शुक्ला, मोहम्मद ओवैस खान, मुकेश मौजूद रहे। अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ जावेद एडवोकेट एवं संचालन मोहम्मद आसिफ ने किया।