जागरण संवाददाता, राउरकेला : सामाजिक संस्था उदभव की ओर से वेदप्रकाश तिवारी ने रेलवे जीएम को पत्र लिखकर पूजा सीजन के तहत अधिक से अधिक ट्रेन चलाने की मांग की है। लिखे पत्र में कहा है कि दशहरा, दीवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के लिए विभिन्न शहरों से अपने घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो जाती है। जिसके कारण अधिक ट्रेनों और विशेष ट्रेनों की तत्काल जरूरतों को महसूस किया जा रहा है। इसलिए हम उत्तर-बिहार और पूर्वी-यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा त्योहारी सीजन में प्रत्येक वर्ष विशेष ट्रेनों की अधिक संख्या के लिए आग्रह करते रहे हैं। वर्तमान
रेलवे विशेष और नियमित ट्रेन चरण-वार शुरू करके स्थिति को नियंत्रित करने और...
more... संभालने की कोशिश कर रहा है, हालांकि, उत्तर-बिहार और पूर्वी-यूपी के साथ राउरकेला और झारसुगुड़ा जैसे स्टेशनों की कनेक्टिविटी है। इस पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस लिए आगामी त्योहार के सीजन को देखते हुए लोगों की सुविधा हेतु जल्द से जल्द अधिक ट्रेन चलाएं।