जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : चोपन-चुनार रेलखंड पर 100 किमी गति से ट्रेन क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (रेलवे बोर्ड) उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार समिति सदस्य एसके गौतम ने बताया कि चोपन-चुनार 103 किमी. रेलखंड के चुर्क-लूसा सेक्शन में 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल रही थीं। इसी वित्तीय वर्ष में गति सीमा को बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे करने का निर्णय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने लिया है।
सेक्शन गति को बढ़ाने के लिए 60 किग्रा की पटरी बदलना, कर्व (घुमाव) कम करना शामिल है। राबर्ट्सगंज, खैराही व लूसा स्टेशनों पर मेकैनिकल इंटरलॉकिग से इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिग कार्य गति बढ़ाने के लिए करना है। इसके लिए 13 करोड़ से अधिक की धनराशि का जारी कर कार्य शुरू...
more... कर दिया गया हैं। शेष 60 किमी. रेलखंड पर अगले वित्त वर्ष में कार्य कराया जाएगा। इस रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य फरवरी माह में पूरा हो गया है। श्री गौतम ने इन कार्यों की स्वीकृति के लिए राज्यसभा सांसद रामशकल से संस्तुति लेकर चेयरमैन रेलवे बोर्ड व महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को सौंपा था। जिसके आधार पर यह योजना क्रियान्वित हुई हैं। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से सिगरौली, शक्तिनगर से चलने वाली ट्रेनों में समय की बचत होने के साथ नई ट्रेनों का संचालन एवं ढुलाई से रेलवे की आय में वृद्धि होगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Detected:11,56,332
Death:28,071