(शिवांग चतुर्वेदी). जयपुर से शनिवार से 4 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जयपुरवासियों को इन ट्रेनों के शुरू होने से भोपाल, नागपुर, इलाहाबाद, उज्जैन जैसे शहरों के लिए पांच महीने बाद सीधी ट्रेन मिलेगी। रेलवे ने बीते गुरुवार से इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है।
हालांकि, जयपुर से लिहाज से रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संचालन में अपनी मनमर्जी से ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले तो बोर्ड ने जोनल रेलवे से लॉकडाउन से पहले फुल ऑक्युपेंसी के साथ संचालित हो रही ट्रेनों की सूची मांगी। बाद में उनमें से एक भी ट्रेन को शामिल नहीं करते हुए, अपने मनमर्जी से नई ट्रेनों का चयन कर, उन्हें संचालित करने के...
more... निर्देश जारी कर दिए।
डबल डेकर, गुवाहाटी, मरुधर जैसी ट्रेनों को अभी भी ग्रीन सिग्नल नहींरेलवे बोर्ड ने ट्रेन संचालन में जोनल रेलवे को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी की ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है। इसकी बड़ी वजह उत्तर पश्चिम रेलवे के संचालन से जुड़े अधिकारियों का ढीला रवैया भी है। बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले फुल ऑक्युपेंसी से दौड़ रही जयपुर-दिल्ली डबल डेकर, बाड़मेर-गुवाहाटी, जोधपुर-वाराणसी मरुधर, जयपुर-जम्मूतवी पूजा सुपरफास्ट जैसी लोकप्रिय ट्रेनों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी की ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है। जबकि डबल डेकर और मरुधर ट्रेनों की सबसे अधिक मांग है। डबल डेकर के चलाए जाने से दिल्ली से आगे के लिए कनेक्टिंग ट्रेन उपलब्ध होती हैं।
ये ट्रेनें होंगी जयपुर से संचालित
उत्तर-पश्चिम रेलवे:5 महीने बाद जयपुर से भोपाल, नागपुर, इलाहाबाद के लिए शुरू होंगी ट्रेन, शनिवार से दौड़ेंगी; इनके लिए बुकिंग शुरू
जयपुर19 घंटे पहले
5 महीने बाद जयपुर से भोपाल, नागपुर, इलाहाबाद के लिए शुरू होंगी ट्रेन, शनिवार से दौड़ेंगी; इनके लिए बुकिंग शुरू|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskar
जयपुर से शनिवार से भोपाल, नागपुर, इलाहाबाद, उज्जैन जैसे शहरों के लिए पांच महीने बाद सीधी ट्रेन शुरू हो जाएगी।
डबल डेकर, गुवाहाटी एक्सप्रेस जैसी फुल ऑक्युपेंसी ट्रेनें अब भी खड़ी ही रहेंगी
लॉकडाउन से पहले फुल ऑक्युपेंसी वाली ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल का इंतजार
No ad for you
Ad
(शिवांग चतुर्वेदी). जयपुर से शनिवार से 4 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जयपुरवासियों को इन ट्रेनों के शुरू होने से भोपाल, नागपुर, इलाहाबाद, उज्जैन जैसे शहरों के लिए पांच महीने बाद सीधी ट्रेन मिलेगी। रेलवे ने बीते गुरुवार से इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है।
हालांकि, जयपुर से लिहाज से रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संचालन में अपनी मनमर्जी से ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले तो बोर्ड ने जोनल रेलवे से लॉकडाउन से पहले फुल ऑक्युपेंसी के साथ संचालित हो रही ट्रेनों की सूची मांगी। बाद में उनमें से एक भी ट्रेन को शामिल नहीं करते हुए, अपने मनमर्जी से नई ट्रेनों का चयन कर, उन्हें संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए।
डबल डेकर, गुवाहाटी, मरुधर जैसी ट्रेनों को अभी भी ग्रीन सिग्नल नहीं
रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संचालन में जोनल रेलवे को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी की ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है। इसकी बड़ी वजह उत्तर पश्चिम रेलवे के संचालन से जुड़े अधिकारियों का ढीला रवैया भी है। बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले फुल ऑक्युपेंसी से दौड़ रही जयपुर-दिल्ली डबल डेकर, बाड़मेर-गुवाहाटी, जोधपुर-वाराणसी मरुधर, जयपुर-जम्मूतवी पूजा सुपरफास्ट जैसी लोकप्रिय ट्रेनों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी की ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है। जबकि डबल डेकर और मरुधर ट्रेनों की सबसे अधिक मांग है। डबल डेकर के चलाए जाने से दिल्ली से आगे के लिए कनेक्टिंग ट्रेन उपलब्ध होती हैं।
- Dainik Bhaskar
ये ट्रेनें होंगी जयपुर से संचालित
02404 जयपुर-प्रयागराज दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी
02403 प्रयागराज-जयपुर रात 11 बजे रवाना होगी
02281 जबलपुर-अजमेर दयोदय रात 9 बजे रवाना होगी
02282 अजमेर-जबलपुर दयोदय दोपहर 3:25 बजे रवाना होगी
06588 बीकानेर-यशवंतपुर मंगल, शनिवार रात 10:15 बजे चलेगी
06587 यशवंतपुर-बीकानेर शुक्र, रविवार सुबह 5 बजे चलेगी
02976 जयपुर-मैसूर सोम व बुधवार शाम 7:35 बजे चलेगी
02975 मैसूर-जयपुर गुरु व शनिवार सुबह 10:40 बजे चलेगी