IRCTC/Indian Railways : जमशेदपुर : पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Puri-New Delhi Purushottam Express) ट्रेन में चढ़ने के दौरान आज मंगलवार को यूपी (UP) के एक बुजुर्ग यात्री (The elderly passenger ) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रेन चढ़ने के दौरान हृदय गति (heart attack) रुक जाने के कारण यात्री की मौत हो गयी. यात्री अपने परिवार के लोगों के साथ टाटानगर स्टेशन (tatanagar railway station) से पंडित दीनदयाल स्टेशन जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. ट्रेन के चलने के क्रम में वे नीचे गिर गए.
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग यात्री की हृदय गति रुकने से आज मंगलवार सुबह मौत हो गयी. यात्री अपने परिवार के लोगों के साथ टाटानगर स्टेशन...
more... से पंडित दीनदयाल स्टेशन जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. ट्रेन के चलने के क्रम में नीचे गिर गए. ट्रेन के यात्रियों और टीटीई ने इसकी सूचना ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को दी. वहीं टाटानगर स्टेशन के निदेशक एचके बलमुचू ने इसकी सूचना अस्पताल और आरपीएफ को दी.
यात्री की शिनाख्त वाराणसी निवासी कैसर हसन (79 वर्ष ) के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी परिजनों ने दी. आज मंगलवार को टाटानगर स्टेशन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने के लिए उन्होंने टिकट रिजर्व कराया था. इसका पीएनआर नंबर 6545372409 था. हालांकि इस संबंध में टाटानगर रेलवे थाना में अस्वाभाविक मौत होने के संबंध में एक यूडी केस दर्ज किया गया है.
79 years passenger will allow for travelling ? Why
कटिहार। यात्रियों की सुविधा के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से एनजेपी के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार ट्रिप में किया जाएगा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि स्पेशल ट्रेन वाया कटिहार होकर परिचालित होगी। एनजेपी से स्पेशल ट्रेन संख्या 09602 सात, 14, 21 एवं 28 दिसंबर को सोमवार के दिन 8.15 बजे सुबह उदयपुर के लिए खुलेगी। उदयपुर से स्पेशल ट्रेन संख्या 09601शनिवार के दिन पांच, 12, 19 एवं 26 दिसंबर को चार ट्रिप में रात 12.45 बजे एनजेपी के लिए प्रस्थान करेगी। किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, समस्तीपुर होते हुए स्पेशल ट्रेन उदयपुर तक जाएगी। वहीं कटिहार होकर परिचालित हो रही कामाख्या-आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन के समय सारिणी में आंशिक रूप से बदलाव किया गया है।
क्या ये ट्रैन 09601/09602 होली त्योहार के लिए भी मार्च- अप्रैल 2021 तक नियमित चालू रहेगी या दिसम्बर में बंद हो जाएगी ?