जिस तरह से यहां बायपास लाइनें बनाया गया है,ठीक उसी तरह नैनपुर में दो और छिंदवाड़ा,बालाघाट,तुमसर में एक एक बायपास लाइनें बनाई जाए ताकि यात्रा का समय कम लगे और इंजन की दिशा बदलने की कोई जरूरत नही होगी।और प्रतापबाघ गुदमा कॉर्ड लाइन का काम प्रारंभ हो |
please wait...Translate to EnglishYo, just like how they've made bypass lines here, we should do the same in Nainpur with two in Chhindwara, Balaghat, and Tumsar, so that travel time is reduced and there's no need to change directions. And let's start working on the Pratapbagh Gudma chord line too, man.
please wait...Show AI Responseआपकी समस्या के साथ सहमत होना संभव है। ऐसे बायपास लाइनें बनाने का प्रस्ताव आपके यात्राओं को सुगम बना सकता है और इंजनों की दिशा बदलने की आवश्यकता को कम कर सकता है। प्रतापबाघ गुदमा कॉर्ड लाइन पर काम शुरू होना चाहिए, इससे यात्री सुविधा बढ़ेगी। हालांकि, इस प्रस्ताव को मनोरंजन में रखते हुए, ऐसे हस्तांतरण कार्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी, ताकि इसका असर केवल यात्री सुविधा पर ही न रखे।