धनबाद : अगर आपने दिसंबर, जनवरी या एक फरवरी को ट्रेन का टिकट बुक कराया है तो सफर से पहले यह जानकारी जरूर ले लें कि आपकी ट्रेन रद तो नहीं। जी हां, कोरोना के बाद अब कोहरे ने ट्रेनों को रेड सिग्नल दिखा दिया है। घने कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने 16 दिसंबर से एक फरवरी तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद कर दिया है। कई ट्रेनों फेरे कम कर दिए हैं। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 16 दिसंबर से एक फरवरी तक रद रहेगी। धनबाद से खुलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस दिसंबर और जनवरी में अलग-अलग दिनों में नहीं चलेगी। आसलसोल व जसीडीह होकर चलने वाली हावड़ा-पटना एक्प्रेस भी दोनों ओर से गुरुवार को नहीं चलेगी।
प्रभावित ट्रेनें
...
more... - 03307 धनबाद फिरोजपुर गंगा-सतल - 17, 24 व 31 दिसंबर, सात, 14, 21 और 28 जनवरी 03308 फिरोजपुर धनबाद गंगा-सतलज - 19 और 26 दिसंबर, दो, नौ, 16, 23 और 30 जनवरी 02987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - 17 दिसंबर से एक फरवरी तक रद 02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद 02023 हावड़ा-पटना एक्सप्रेस - 17, 24 व 31 दिसंबर, सात, 14, 21 व 28 जनवरी 02024 पटना-हावड़ा एक्सप्रेस - 17, 24 व 31 दिसंबर, सात, 14, 21 व 28 जनवरी --इनसेट-- दो घंटे लेट खुली नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी
धनबाद : घने कोहरे के कारण गुरुवार को नई दिल्ली से चलने वाली 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शाम पांच बजे के बजाय शाम सात बजे खुली। लेट खुलने के कारण शुक्रवार को देर से भुवनेश्वर पहुंचेगी।