गोमती एक्सप्रेस को डेढ़ महीने के लिए निरस्त करने के बाद अब लखनऊ-सुल्तानपुर रूट पर 26 नवंबर से चार दिसंबर तक 110 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। हैदरगढ़, चंदौसी व अकबरपुर के बीच दोहरीकरण के काम के चलते यह फैसला किया गया है। इसके अतिरिक्त बेगमपुरा एक्सप्रेस को बदले हुए रूट से रवाना किया जाएगा।
लखनऊ से वाराणसी के बीच करीब 42 किलोमीटर का दोहरीकरण बचा हुआ है। चारबाग का निरीक्षण करने बृहस्पतिवार को लखनऊ आए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने दिसंबर तक दोहरीकरण का काम पूरा करने को कहा है। इसके बाद ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की गई।
इससे...
more... अगला एक हफ्ता यात्रियों के लिए मुसीबत से भरा होगा। खासकर दिल्ली व जम्मू के साथ सुल्तानपुर रेलमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। डेढ़ लाख से अधिक यात्री इन ट्रेनों के कैंसिल होने से परेशान होंगे।
ब्लॉक के दौरान हिमगिरी, पंजाब मेल, सद्भावना, फरक्का समेत कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर कैंसिल रहेगी।दोहरीकरण होने के बाद रूट पर ट्रेनों की संख्या व रफ्तार दोनों बढ़ जाएगी और लेटलतीफी से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि सुल्तानपुर रूट पर हैदरगढ़, चंदौसी व अकबरपुर के बीच डबलिंग के अतिरिक्त वाराणसी से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस पहली से चार दिसंबर तक सुृल्तानपुर के बजाए वाया प्रतापगढ़ चलाया जाएगा।
देखें, कब-कौन सी गाड़ी रहेगी रद्द
वहीं लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर समेत कई मेमू व पैसेंजर कैंसिल रहेंगी। सुल्तानपुर रूट पर दोहरीकरण होने के बाद रूट पर ट्रेनों की संख्या व रफ्तार दोनों बढ़ जाएगी और लेटलतीफी से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि सुल्तानपुर रूट पर हैदरगढ़, चंदौसी व अकबरपुर के बीच डबलिंग के अतिरिक्त वाराणसी से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस पहली से चार दिसंबर तक सुृल्तानपुर के बजाए वाया प्रतापगढ़ चलाया जाएगा। वहीं लखनऊ, सुल्तानपुर पैसेंजर समेत कई मेमू व पैसेंजर कैंसिल रहेंगी।
कब-कौन सी गाड़ी रहेगी रद्द
26 से 30 नवंबर तक
13049 हावड़ा-अमृतसर मेल, 13050 अमृतसर-हावड़ा मेल, 13257 दानापुर-आनंदविहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13258 आनंदविहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 22356 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस (केवल 28) कैंसिल रहेगी।
1 दिसंबर
12332 जम्मू-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर मेल, 13050 अमृतसर-हावड़ा मेल, 13257 दानापुर-आनंदविहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13258 आनंदविहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस, 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 14008 आनंदविहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस, 19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 14611 गाजीपुर-माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस, 14612 माता वैष्णोदेवी-गाजीपुर एक्सप्रेस।
देखें, निरस्त ट्रेन्स
2 दिसंबर
12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 12331 हावड़ा-जम्मू हिमगिरी एक्सप्रेस, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर मेल, 13050 अमृतसर-हावड़ा मेल, 13257 दानापुर-आनंदविहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13258 आनंदविहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 13119 सियालदाह-आनंदविहार एक्सप्रेस, 14007 रक्सौल-आनंदविहार सदभावना एक्सप्रेस, 14008 आनंदविहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस।
3 दिसंबर
12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 12331 हावड़ा-जम्मू हिमगिरी एक्सप्रेस, 12357 कोलकता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर मेल, 13050 अमृतसर-हावड़ा मेल, 13120 आनंदविहार-सियालदाह एक्सप्रेस, 13239 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13257 दानापुर-आनंदविहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13258 आनंदविहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, 14013 सुल्तानपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस, 14014 आनंदविहार-सुल्तानपुर एक्सप्रेस, 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस।
4 दिसंबर
12332 जम्मू-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 12358 अमृतसर-कोलकता दुर्गियाना एक्सप्रेस, 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर मेल, 13050 अमृतसर-हावड़ा मेल, 13239 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13257 दानापुर-आनंदविहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13258 आनंदविहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 14015 सुल्तानपुर आनंदविहार एक्सप्रेस, 14016 आनंदविहार-सुल्तानपुर एक्सप्रेस, 14523 बरौनी अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस, 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस व 22355 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।