लखीसराय | एक संवाददाता
जिलेवासियों को बहुत ही जल्द बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से पिंक सिटी तक सीधे ट्रेन चलाए जाने की मांग होती रही। अब इसके पूरे होने के आसार दिख रहे हैं। रेलवे की समयसारिणी कमेटी ने ब्रह्मपुत्रा मेल को दिल्ली से जोधपुर तक विस्तार करने के प्रस्ताव को हरी झंड़ी दे दी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ब्रहमपुत्रा मेल दिल्ली सुबह के 6.05 पर पंहुचने के बाद यही ट्रेन दिल्ली से बीस मिनट के बाद सुबह के 6.25 में जोधपुर के लिए रवाना होगी।
भागलपुर,...
more... जमालपुर, लखीसराय के यात्रियों के द्वारा लंबे समय से जोधपुर के लिए सीधी ट्रेनें चलानी की मांग की जा रही है। सीधे ट्रेन की परिचालन होने के बाद से भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, शेखपुर सहित आसपास के कई जिला को इसका लाभ मिलेगा। काफी संख्या में जिले के कामगार व छात्र रहते हैं। ट्रेन के परिचानल होने से छात्रों के भी इसका लाभ मिलेगा। वे अभी ट्रेन पकड़ने के लिए पटना या फिर हावड़ा जाना पड़ता उसके बाद वहां स्टेशन पर लंबे समय गुजारने के बाद जयपुर के लिए ट्रेन मिलता है। जुलाई से ही ट्रेन को चलाने पर सहमती बन गई थी, लेकिन लॉकडाउन में सभी ट्रेनों के परिचालन बंद होने के बाद इस प्रस्ताव को ठंडे वस्ते में डाल दिया गया। अब एक बार फिर जब लोगों के द्वारा सोशल प्लेटफार्म पर इसके चलाने की मांग शुरू की गई है, तो रेलवे भी हरकत में आ गई है।