भागलपुर, जेएनएन। Bhagalpur railway junction : रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे की ओर से दक्षिण तरफ बन रहे नए प्रवेश द्वार के पास चार साधारण बुकिंग टिकट काउंटर का निर्माण पूरा कर लिया गया है। चार नए काउंटर बनने से शहर के दक्षिणी क्षेत्र में रहने वाले करीब तीन लाख की आबादी को बड़ी राहत होगी। इस क्षेत्र के यात्रियों को आने वाले दिनों में मुख्य टिकट काउंटर पर टिकट के लिए नहीं आना पड़ेगा।
दरअसल, भागलपुर जंक्शन पर पांच साल पहले ही दक्षिण तरफ से स्टेशन पर प्रवेश के लिए गेट का निर्माण की कवायद चल रही थी। किसी कारणवश निर्माण कार्य नहीं पूरा हो सका, लेकिन अब नए प्रवेश गेट का निमार्ण के साथ-साथ टिकट काउंटर...
more... भी बनकर तैयार हो गया है। चार नए काउंटर में एक काउंटर महिलाओं के लिए होगा। दरअसल, टिकट काउंटर बनने के बाद शिवपुरी कॉलोनी, मिरजान हाट, बबरगंज, सिंकदरपुर, अलीगंज, मोजाहिदपुर और बांका के तरफ से आने वाले लोगों को सीधा फायदा होगा। वर्तमान में इन इलाके के लोगों को ट्रेन पकडऩे के लिए एक किमी घूम कर जंक्शन पहुंचना पड़ता है। कभी-कभार टिकट लेने के चक्कर में ट्रेनें तक छूट जाती है, लेकिन नए टिकट काउंटर बनने के बाद स्थिति काफी सुधर जाएगी।
मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि भागलपुर जंक्शन पर एक साथ कई यात्री सुविधाओं का शुभारंभ किया जाएगा। प्रवेश द्वार, रैंप, लिफ्ट और नए टिकट काउंटर की सुविधा यात्रियों के जल्द शुरू होगी। निर्माण कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
लगातार बढ़ायी जा रही सुविधा
भागलपुर रेलवे जंक्शन पर लगातार सुविधा बढ़ायी जा रही है। मालादा रेल मंडल के अधिकारी भी यहां लगातार दौरे पर आ रहे हैं। रेलवे ने सुविधाओं का विस्तार किया है। यह जंक्शन हमेशा से रेलवे को काफी आय देता रहा है। यह जंक्शन मालदा रेल मंडल का महत्वपूर्ण जंक्शन है। काफी संख्या में यात्री यहां से सवार होते हैं।