भारतीय रेल जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर पावर ब्लाक लगा है। तीन जुलाई से पावर ब्लाक लगेगा। यात्री रविवार को ट्रेन यात्रा का प्लान संभल कर बनाएं। नाथनगर -अकबरनगर स्टेशनों के बीच ब्रिज मरम्मत चलेगा। 17 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद कर दी गई है। सात ट्रेनों रूट बदलकर!
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Indian Railways : जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीन जुलाई रविवार को मेगा पावर ब्लाक लगेगा। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहेगा। यात्री रविवार को ट्रेन यात्रा का प्लान संभल कर बनाएं। ब्लाक के दौरान नाथनगर -अकबरनगर स्टेशनों के बीच ब्रिज मरम्मत का काम चलेगा। सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि 17 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद रहेगी। सात ट्रेनों रूट बदलकर चलाया जाएगा। पांच ट्रेनें...
more... बीच रास्ते से लौटेगी और तीन ट्रेनें समय बदल कर चलेगी। ट्रेन नंबर 15554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस दो जुलाई, ट्रेन नंबर 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस तीन जुलाई को, ट्रेन नंबर 13419/13420 भागलपुर मुजफ्फरपुर भागलपुर एक्सप्रेस तीन जुलाई काे नहीं चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर जमालपुर पैसेंजर तीन जुलाई, ट्रेन नंबर 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, ट्रेन नंबर 05416/05415 जमालपुर साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर भी रद रहेगी। ट्रेन संख्या 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर जमालपुर पैसेंजर सहित अन्य सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं होगा।
बांका-जसीडीह के रास्ते जाएगी विक्रमिशला
ट्रेन नंबर 15658/15657 कामाख्या-दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल दो जुलाई को कटिहार-बरौनी-पटना के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस, 12367 भागलपुर-आनंद विहार (टी) विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन जुलाई को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते जाएगी। ट्रेन संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस भी तीन जुलाई को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रविवार को दुमका-जसीडीह होते हुए चलेगी। ट्रेन नंबर 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस तीन जुलाई को किऊल-झाझा-आसनसोल के रास्ते हावड़ा जाएगी।
जमालपुर नहीं भागलपुर से लौटेगी
ट्रेन नंबर 13409/13410 मालदा टाउन - किऊल - मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 03431/03432 साहिबगंज - जमालपुर - साहिबगंज एमईएमयू, ीतीन जुलाई को भागलपुर से लौट जाएगी। ट्रेन नंबर 05407 रामपुरहाट-गया स्पेशल, साहिबगंज तक ही चलेगी। 13072 जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस तीन जुलाई को जमालपुर से एक घंटे देर से चलेगी।