रेललाइन पार करते समय हाथियों का झुंड मालगाड़ी से टकरा गया। तीन हाथी जख्मी हो गए। एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना गुरुवार देर शाम चंपुआ फारेस्ट रेंज (जोड़ा फारेस्ट सेक्शन) तथा दक्षिण पूर्वी रेलवे की चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत बांसपानी-जारोली स्टेशन के बीच रेललाइन की है।
22 हाथियों का झुंड रेल लाइन पार करने के दौरान डाउन लाइन पर जा रही एक खाली मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार घटना के बाद हाथियों का झुंड जख्मी हाथियों के साथ रेल लाइन पर ही पहरा देने लगा।
इस...
more... दौरान आवागमन पूरी तरह ठप रही। रेलवे विभाग को घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई। वन विभाग भी घटनास्थल पहुंची। वन विभाग की तरफ से कहा गया कि 22 हाथियों के झुंड की मूवमेंट की जानकारी विभाग को दी गई थी। उनकी लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई।