रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधिरेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रद की गई हसदेव एक्सप्रेस को 21 सितंबर से पुनः चलाने का निर्णय लिया है। कोरबा एवं रायपुर के बीच चलने वाली कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैकों में एलएचबी कोच होने के कारण इनका प्राथमिक रखरखाव कार्य की घोषणा की गई थी। एलएचबी कोच का प्राथमिक रखरखाव का कार्य बिलासपुर कोचिंग कॉम्लेक्स में किया जाना था। यह कार्य तीन से 29 सितंबर बीच करने की घोषणा की गयी थी। इसके फलस्वरूप इस ट्रेन का परिचालन बिलासपुर एवं कोरबा के बीच प्रभावित रहने की घोषणा हुई थी, जिसे फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है। #Hasdev Express will run again from 21raipur news#raipur hindi news#raipur latest news#raipur headlines
रायपुर।...
more... नईदुनिया प्रतिनिधि
रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रद की गई हसदेव एक्सप्रेस को 21 सितंबर से पुनः चलाने का निर्णय लिया है। कोरबा एवं रायपुर के बीच चलने वाली कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैकों में एलएचबी कोच होने के कारण इनका प्राथमिक रखरखाव कार्य की घोषणा की गई थी। एलएचबी कोच का प्राथमिक रखरखाव का कार्य बिलासपुर कोचिंग कॉम्लेक्स में किया जाना था। यह कार्य तीन से 29 सितंबर बीच करने की घोषणा की गयी थी। इसके फलस्वरूप इस ट्रेन का परिचालन बिलासपुर एवं कोरबा के बीच प्रभावित रहने की घोषणा हुई थी, जिसे फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है।