\Bउतरेटिया, जौनपुर और गोसाईंगंज में तैयार की गई नर्सरीएनबीटी ब्यूरो, लखनऊ\Bउत्तर रेलवे मौजूदा वित्तीय वर्ष में पटरियों किनारे और रेल कॉलोनियों ...
\Bउतरेटिया, जौनपुर और गोसाईंगंज में तैयार की गई नर्सरी
एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ
\Bउत्तर रेलवे मौजूदा वित्तीय वर्ष में पटरियों किनारे और रेल कॉलोनियों में कुल छह लाख पौधे लगवाएगा। फिलहाल बीते महीने तक 1.98 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।
उत्तर...
more... रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि पटरियों के किनारे छायादार और फलदार पौधे लगाए जाने हैं। मंडल को साल 2019-20 में पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है, लेकिन लक्ष्य से एक लाख अधिक पेड़ लगाकर रेकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए उतरेटिया, गोसाईंगंज और जौनपुर में नर्सरी स्थापित की गई हैं। डीआरएम ने बताया कि इस काम की मॉनिटरिंग वरिष्ठ मंडल अधीक्षण अभियंता सुधीर सिंह खुद कर रहे हैं।