वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस में फतेहपुर जिले के पास पथराव से एक कोच के शीशे टूट गए, वहीं स्कार्ट का एएसआइ व एक यात्री जख्मी हो गया। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।विज्ञापनयह घटना शनिवार देर शाम की है। एएसआई ने आरपीएफ थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों की तलाश की जा रही है।घटना के बाद रेलवे पुलिस ने ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी है। रविवार सुबह ट्रेन के आने के समय ट्रैक पर पुलिस फोर्स तैनात रहा और सुरक्षा के बीच उसे गुजारा गया।.
इलाहाबाद के आसपास ही होती है घटना पत्थर फेंकने की.
कुछ को पकड़ के सजा देकर उदाहरण देना चाहिए
कल सीमांचल एक्सप्रेस में भी पत्थर मारा इलाहाबाद और कानपुर के बीच एक पैसेंजर को लगा बहुत तेज.
बहुत पहले मैंने एक बार एक तेज गति से प्लेटफॉर्म से गुजरती हुई मालगाड़ी पर पत्थर मारा था, मैं छोटा था तब । तो वो टकरा कर बहुत स्पीड से आगे खड़े एक लड़के को लग गया । किसी को पता नहीं चला किसने किया । वो ट्रेन पर पत्थर मारने का पहला और आखिरी मौका था । फिर कभी नहीं किया।