दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग स्थित हिंडौन रेलवे स्टेशन को बी श्रेणी का दर्जा प्राप्त हैं। इसके बावजूद कई सुपरफास्ट ट्रेनाें का यहां ठहराव नहीं हो रहा है।
दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज शर्मा एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अनीता जाटव ने रेलमंत्री को पत्र भेजकर सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव हिंडौन स्टेशन पर कराए जाने की मांग की है ताकि हिंडौन सहित टोडाभीम, नादौती व करौली के लोगांे को ट्रेनाें का लाभ मिल सके। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग से करीब 40 से अधिक ट्रेनें निकलती हैं, जिनका करौली जिले के हिंडौन अथवा श्रीमहावीरजी रेल स्टेशनों पर ठहराव नहीं हो रहा हैं। बताया कि कई ट्रेनें लंबी दूरी की है,लेकिन ठहराव नहीं होने से करौली जिले के लोगों को मथुरा एवं कोटा के...
more... स्टेशनों पर जाकर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। बताया कि करौली,टोडाभीम नादौती में रेल लाइन नहीं होने के कारण इन स्थानों के लोग भी ट्रेनों से सफर तय करने के लिए हिंडौन रेलवे स्टेशन पर ही आते हैं। इसके बावजूद कई सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग की है कि इंदौर जम्मूतवी, आसनसोल सहित कई अन्य ट्रेनों का ठहराव किया जाए